कोरबा, 24 जुलाई 2025 – इनर व्हील क्लब कोरबा द्वारा जावली स्थित आदिवासी छात्रावास में सेवा एवं सहयोग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की 120 छात्राओं को कॉपी, पेंसिल, पेन, कंपास बॉक्स, टिफिन, बोतल, खाद्य सामग्री तथा कुछ जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर को हरित बनाने की पहल की गई। साथ ही, किशोरी बालिकाओं एवं महिला शिक्षिकाओं को सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए जिससे उन्हें स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस मौके पर बच्चों को उनके भविष्य के करियर के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें स्वच्छता एवं जीवन मूल्यों की महत्ता से अवगत कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में उपस्थित रही इनर व्हील क्लब की:
• अध्यक्ष: श्रीमती नीतू अरोड़ा
• उपाध्यक्ष: श्रीमती भारती अरोड़ा
• कोषाध्यक्ष: श्रीमती ज्योति जानेजा
• एडिटर: श्रीमती सिमरन कौर
• आई.टी. एडमिन: श्रीमती चरणजीत कौर
साथ ही महिंदर कौर, मनदीप भाटिया, कुलदीप कौर, अनुपमा शर्मा, वसंत मनोहर, तरनजीत कौर, संगीता गुरु गोस्वामी जी मधु पांडे जी आदि सदस्यगण भी उपस्थित रहे।
इनर व्हील क्लब ने विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका।







