बैठक में राजनीतिक दलों को दी गई निर्वाचन नामावली की जानकारी

Information regarding electoral rolls was given to political parties in the meeting

बिलासपुर ,01 जनवरी 2025 । राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले की नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु 1 जनवरी 2025 के प्रति निर्देश से मतदाता सूचियां तैयार करने हेतु संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। इसी परिप्रेक्ष्य में विस्तृत जानकारी देने जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन बिलासपुर द्वारा 1 जनवरी को आयोजित की गई।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी गई कि जारी कार्यकम अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर 2024 को किया गया है। प्रारंभिक रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियों पर दावे एवम आपत्तियां 6 जनवरी तक प्राप्त की जायेगी। साथ ही 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की वर्तमान में प्रचलित मतदाता सूची में दर्ज है, वे नगरीय निकाय की मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने हेतु पात्र होगे तथा ऐसे मतदाता निर्धारित प्रारूप क-1 में आवेदन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 10 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है। उपस्थित प्रतिनिधियों को यह भी बताया गया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किये गये दावा व आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध आदेश पारित होने की तिथि से 05 दिवस के भीतर अपीलीय अधिकारी को अपील की जा सकती है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी को किया जायेगा।