हरदीबाजार,06 फरवरी 2025 परिवार कल्याण विभाग एवं सेंटर फॉर कैटालाईजिंग चेंज (C3 इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान मे पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोईदा उप स्वास्थ्य केंद्र ,सुमन फैसिलिटी सेंटर मे गुरुवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया |कार्यक्रम में कुल 35 गर्भवती,शिशुवती महिलाएँ शामिल रहीं जिन्हे भारत सरकार की योजना “सुमन” (सुरक्षित मातृत्व आश्वासन) के तहत सकारात्मक प्रसव अनुभव प्रदान करने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गरिमामय, सम्मानपूर्ण व निःशुल्क उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के आश्वासन एवं सभी महिलाओं एवम् नवजात शिशुओं को “सम्मानपूर्ण मातृत्व देखभाल” से संबंधित 12 अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं बाल पासिंग खेल के माध्यम से मनोरंजन करते हुए योजनाओं की जानकारी लाभार्थीयों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया ।उपस्थित सभी लोगों को स्वल्पाहार देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम में सेक्टर सुपरवाइजर अनीता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुमन जगत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा, सी ३ संस्था से ब्लॉक समन्वयक रेणु जयसवाल एवं एरिया समन्वयक विष्णु श्रीवास द्वारा कार्यक्रम पूर्ण कराया गया !!
स्वास्थ्य मेला के माध्यम से दी गई सुमन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी
Information about health services under Suman provided through health fair