इंडियन पब्लिक स्कूल पाली का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,

होनहार विद्यार्थियों का होगा सम्मान

पाली। शनिवार को इंडियन पब्लिक स्कूल के पाली, जटगा एवं बांधाखार ब्रांच में शैक्षिक सत्र 2023 -24 का वार्षिक परीक्षा फल घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम को लेकर स्कूल के विद्यार्थी एवं अभिभावक बहुत उत्साहित रहे। इंडियन पब्लिक स्कूल पाली ब्रांच में प्राचार्य शिवानी मिश्रा एवं उप-प्राचार्य विनोद शर्मा ने अभिभावकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा किया। वहीं जटगा व बांधाखार ब्रांच में स्कूल के प्रधान पाठको ने परिणाम जारी किए।वार्षिक परिणाम सुनकर बच्चे काफी खुश हुए, क्योंकि वह अगली कक्षा में बढ़ गए।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राकेश मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया। परीक्षा परिणाम पर डायरेक्टर श्री मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आने वाले नए सत्र में विद्यालय में मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी। डायरेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि सभी का सहयोग इसी प्रकार से मिलता रहेगा तो संस्थान और अधिक ऊंचाई को छूते हुए बेहतर परिणाम लेकर आएगा।

आईपीएस पाली में जारी परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में कक्षा नर्सरी में पहला रैंक आयांश, दूसरा देशिका तथा तीसरा नितेश का रहा। एलकेजी में पहले आकाश, आदित्य, निधि व रियांश, दूसरे श्रेया कुसरो तथा तीसरे रैंक पर हिमांशु पटेल रहे। यूकेजी में पहली ज्योति, कृष्णा, दूसरा आन्या डिक्सेना, निधि मानिकपुरी तथा तीसरा अनुराग डिक्सेना, निकिता जगत को मिला।

क्लास वन में पहले स्थान पर सुयांश, दूसरे विद्यांक तथा तीसरी अदिति रही। टू में पहले भूमिका, दूसरे श्वेता व तीसरी दीपिका रही। थ्री में पहली अनन्या, दूसरी काया व तीसरा हार्दिक रहा। फोर में पहला प्रवीण, दूसरा सोहिल व तीसरा देवेंद्र रहे। फाइव में पहला लोकेश, दूसरी रितिका व तीसरी में साक्षी केशव रही। सिक्स में पहली साक्षी, दूसरे हिमेश व तीसरे एहसान रहे। सेवन में पहली याचना, दूसरे अनुराग व तीसरे में वंश रहा । एट में पहले अमूल, दूसरे नमन व तीसरा जतिन रहा। नाइन में पहला एकलव्य, दूसरा शिवम तथा हर्ष तीसरे स्थान पर रहे।