कोरबा इंडियन ऑयल डिपो गोपालपुर में चालक परिचालक के सैकड़ों सदस्य ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का कहना है अकलतरा डी.एल फ्यूल के द्वारा टेंकर ड्राइवर को गाली गलौज और बिना कारण परेशान किया जाता है टैंकर को बिना काम के पेट्रोल पंप मालिक अपनी सुविधा के कारण कई घंटे तक रोक दिया जाता है जबकि पेट्रोल डीजल गाड़ी 10:00 बजे के बाद चलाने की अनुमति नहीं है कई घंटों तक रोके जाने के कारण खाने-पीने सोने की समस्या बनी रहती है विरोध में डिपो के सभी चालक परिचालक अपने टैंकरों को खड़ी कर कहीं भी लोड़ ले जाने से मना कर दिया है टैंकर चालक बी.आर यादव का कहना है इंडियन ऑयल डिपो के अंदर भी हम टैंकर चालक के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है पानी बाटल सहित खुद का अपना सामान बिस्तर को डिपो अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दिया जाता है डिपो के अंदर पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण से कई घंटे पानी पीने की समस्या बनी रहती है सोमवार को शुरू हुई यह हड़ताल की मुख्य वजह डी,एल फ्यूल अकलतरा के मालिक को माफी मांगे और टेंकर समय से खाली करवाने की आश्वाशन के बाद परिवहन प्रारम्भ किया जाएगा ,