एआई के क्षेत्र में आगे रहना चाहता है भारत : मोदी

India wants to be ahead in the field of AI: Modi

नई दिल्ली, 06 जनवरी 2025 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत एआई (यांत्रिक मेधा) के क्षेत्र में अपनी अग्रणीय भूमिका स्थापित करने को प्रतिबद्ध है और इस क्षेत्र में नवाचार तथा युवाओं के लिए नए-नए अवसरों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

श्री मोदी ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के भारत नामी उद्यमी विशााल सिक्का के सोशल मीडिया मंच- एक्स के एक पोस्ट के जवाब में यह बात कही। श्री सिक्का प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मिले थे। उन्होंने कहा है कि एआई के क्षेत्र में भारत का ध्यान नवाचार करना और युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है।

प्रधानमंत्री ने श्री सिक्का के पोस्ट पर उनके साथ हुई बातचीत के बारे में लिखा, यह वास्तव में एक जानकारियों से भरी बातचीत थी। भारत एआई में अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें नवाचार और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने पर विशेष ध्यान होगा।

श्री सिक्का ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना सौभाग्य की बात थी। उनसे एआई, भारत पर इसके प्रभाव तथा आने वाले समय पर इसके प्रभावों पर व्यापक चर्चा हुई। इस बातचीत में मैं प्रौद्योगिकी के प्रभाव और मानवीय मूल्यों के साथ इसके प्रयोग से हर व्यक्ति के उत्थान की इसकी क्षमता के बारे में उनकी (प्रधानमंत्री की) असाधारण समझ से प्रेरित और प्रभावित हो कर निकला।

एआई विषय पर स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त श्री सिक्का वियानाई सिस्टम्स के संस्थापक एवं सीईओ हैं। वह इससे इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज और कई अन्य प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में काम कर चुके हैं।