भारत ने पांचवें टी-20 में जिम्बाब्वे को हराते हुए 4-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स

India defeated Zimbabwe in the fifth T20 and won the series 4-1, these records were made

भारतीय टीम और जिम्बाब्वे सीरीज 4-1 से जीत ली है। 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (14 जुलाई) को खेला गया। हरारे स्पोर्ट्स में खेले गये मैच में भारतीय टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी के घर में यह सीरीज 4-1 से जीत ली है।

पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए. एक समय टीम ने 40 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने 56 गेंदों पर 65 रनों की अहम पार्टनरशिप की और टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला। संजू ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका जमाया, वहीं रियान ने 22 रन बनाए।

आखिर में शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 22 रन जड़े. दूसरी ओर जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी ने धांसू गेंदबाजी की और 2 विकेट झटके. कप्तान सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन मावुता को 1-1 सफलता मिली।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि तदीवानाशे मारुमनी और फराज अकरम ने बराबर 27 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओर से एकदम सटीक गेंदबाजी हुई. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहर बरपाती हुई बॉलिंग की और 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा शिवम दुबे को 2 सफलताएं मिलीं. तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।