कोरबा/कृष्णा हुण्डई कोरबा में दिनॉक 15.08.2024 दिन गुरूवार को ’’ स्वतंत्रता दिवस ,धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर कृष्णा गु्रप के चेयरमेन, डायरेक्टर्स एवं कृष्णा परिवार के सदस्यों के साथ कृष्णा गु्रप के समस्त स्टॉफ ने सर्वप्रथम एक तिरंगा यात्रा निकाली जो कृष्णा हुण्डई से मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बस स्टेण्ड तक गई तत्पश्चात यह यात्रा पुनः वापस हुण्डई शो रूम पहुॅची जहॉ इस यात्रा को विराम दिया गया एवं ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया गया।
विदित हो कि कृष्णा हुण्डई में समस्त राष्ट्रीय पर्वो को मनाये जाने की परम्परा रही है एवं इस संस्था में प्रतिदिन प्रातः राष्ट्रगान कर कार्य प्रारंभ किया जाता है संभवतः यह देश का एैसा पहला संस्था है जहॉ प्रतिदिन राष्ट्रगान किया जाता है एवं समस्त राष्ट्रीय पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृष्णा ग्रुप के चेयरमेन एवं डायरेक्टर्स के द्वारा भारत माता के तेल्य चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया तत्पश्चात उपस्थित कृष्णा ग्रुप के पदाधिकारियों का पुष्प्प गुच्छ से स्वागत किया गया एवं कृष्णा ग्रुप के सदस्यों के द्वारा राष्ट्रगीत, स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत गाकर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया।
देशभक्ति गीत के पश्चात कृष्णा ग्रुप के सिल्वर जुबली वर्ष (50 वर्षों) के सफर को लगभग 2 घण्टे के वीडियों के माध्यम से स्म्क् में दिखाया गया तत्पश्चात कृष्णा ग्रुप के प्रत्येक संस्थानों कृष्णा हुण्डई, कृष्णा टाटा, कृष्णा जे.सी.बी., कृष्णा किया, कृष्णा होण्डा, तिरूपति ऑटो एवं अशोक एंड़ कम्पनी के उपस्थित कर्मचारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
सर्वप्रथम अपने स्वागत उद्बोधन में कृष्णा ग्रुप के चेयरमेन श्री अशोक मोदी जी ने शो रूम में उपस्थित समस्त सदस्यों से अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि सर्वप्रथम राष्ट्र है यदि राष्ट्र है तो हम है और हमारी डीलरशिप है और राष्ट्र नही तो कुछ भी नही है अतः हम सबको अपने राष्ट्र के प्रति चिंतन अवश्य करना चाहिये साथ ही उन्होने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग अपने अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें इस हेतु उन्होने सभी को प्रेरित किया।
इसी प्रकार डायरेक्टर श्री राजा मोदी जी ने भी अपने उदबोधन में बताया कि आज के परिवेश में कृष्णा ग्रुप उन्नति के पथ पर इस लिये अग्रसर हो रहा है क्योंकि यहॉ पर समस्त कार्य आधुनिक एवं उच्च क्वालिटी के संसाधनों से किया जाता है एवं यहॉ के समस्त कार्यो में कम्पनी अपनी पूरी पारदर्शिता रखती है।
कार्यक्रम के अंत में कृष्णा ग्रुप के डायरेक्टर गौरव मोदी ने धन्यवाद ज्ञापन में उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पार्वती राठौर के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कम्पनी के डायरेक्टर श्री संजय मोदी, हार्दिक मोदी, चैतन्य मोदी, वेदांत मोदी, श्रीमती किरण मोदी, प्रीति मोदी, अंकिता मोदी, निकिता मोदी, अंकित गोयनका, विजय गोयनका, नरेन्द्र मोदी, अवन्या मोदी, अयन मोदी के साथ साथ के कृष्णा जे.सी.बी. के जनरल मैनेजर भूपेन्द्र उपाध्याय, कृष्णा किया के प्रमोद यादव, कृष्णा टाटा के असलम, कृष्णा हुण्डई के वरूण नायर, तिरूपति आटो एजेंसी के राहुल सिंह एवं कृष्णा होण्डा के रामराखन द्विवेदी इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति थी।
कृष्णा हुण्डई में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
Independence Day was celebrated with great pomp at Krishna Hyundai