न्यू कोरबा हॉस्पिटल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Day celebrated in New Korba Hospital

कोरबा / 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। सुबह 8:30 बजे हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर व सर्जन एस. पालीवाल ने एनकेएच परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रगान गाने के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। डॉ. पालीवाल ने स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। ततपश्चात वरिष्ठ सर्जन स्व. डॉ. जी.एल. वाधवानी को भी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉ. पालीवाल ने कहा है कि हम सभी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में चरित्र और नैतिक मूल्यों के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यह पर्व राष्ट्रीय एकता, शांति और सद भाव की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है।


इस अवसर पर डॉ.अरुण तिवारी, डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. अनिल अरोरा, डॉ.सुदीप्ता शाह, डॉ.नागेंद्र बागरी, डॉ. अमन श्रीवास्तव सहित रूना कुमार, नाहिदा, प्रवीन तिवारी व् सभी हॉस्पिटल स्टाफ मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन राजेश चंदानी व आभार अंकिता चक्रवर्ती ने किया गया । अंत मे सभी मरीजों व उनके परिजनों को डॉक्टरों व सीनियर एडमिन स्टाफ के द्वारा मिष्ठान व जूस वितरण किया गया।