IND vs AUS: कड़वी यादों को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा भारत, बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

ind vs aus: India would like to forget the bitter memories and return to the winning track, good performance expected from the batsmen

नईदिल्ली,22 नवंबर 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। घरेलू जमीन पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में सफाए के बाद भारी दबाव का सामना कर रही भारतीय टीम से पर्थ टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। हिटमैन इस मुकाबले के तीसरे दिन (रविवार) टीम से जुड़ेंगे।

ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हराना चाहेगा भारत
भारत ने 2018-19 और 2020-21 दौरों पर आस्ट्रेलिया को हराया लेकिन जिस तरह से हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया, इससे भारतीय टीम का मनोबल जरूर गिरा होगा। असलियत यह भी है कि भारतीय टीम के आधार रहे कुछ सितारे अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज उनके भावी करियर की दशा और दिशा तय करेगी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह कठिन
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रिकॉर्ड तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रवेश लगभग तय लग रहा था लेकिन अब मंजिल काफी दूर नजर आ रही है। भारत को इसके लिए आस्ट्रेलिया को हर हालत में 4-0 से हराना होगा। वैसे मौजूदा टीम को करीब से जानने वालों को पता है कि यह टीम दबाव में भी किस तरह वापसी कर सकती है। टीम की क्षमता पर जब भी सवाल उठे हैं, इसने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया है।

कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।

टीम को खलेगी इन दिग्गजों की कमी
दूसरी ओर आस्ट्रेलिया पिछले पांच साल में भारत से मिली करारी हार का बदला चुकता करने के लिए तैयार है। पहले मैच में उसके सामने भारत के नियमित कप्तान (रोहित शर्मा),रिवर्स स्विंग के महारथी ( मोहम्मद शमी) और भावी कप्तान (शुभमन गिल) नहीं होंगे। रोहित पिता बनने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं जबकि शमी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और गिल के अंगूठे में फ्रेक्चर है।

विराट कोहली, रोहित शर्मा और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कैरियर के उस मुकाम पर हैं जहां खराब प्रदर्शन भारी पड़ सकता है। कोहली 2014 में आस्ट्रेलिया में ही किंग कोहली बने जब उन्होंने चार शतक लगाए जबकि चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नींदें हराम की थी।

कृष्णा या राणा में किसे मिलेगा मौका?
यह ऐसी सीरीज होगी जिसमें गेंदबाजों का पलड़ा भारी होगा और पहले टेस्ट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह भारत की कमान भी संभालेंगे। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप तेज गेंदबाजी में उनका साथ दे सकते हैं लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी चयन के दावेदार हैं।

ऑस्ट्रेलियाई नहीं करेंगे ये गलती
टीम संयोजन चाहे जो हो, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उसे हलके में नहीं ले सकते। स्टीव स्मिथ का मौजूदा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में औसत 36 के आसपास है जबकि उनके करियर का औसत 56 से अधिक है। मार्नस लाबुशेन का करियर औसत 50 के करीब है लेकिन पिछले दो साल में वह 30 से कम की औसत से रन बना रहे हैं। आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में ट्रेविस हेड भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हुए हैं लेकिन उनका भी औसत इस चक्र में 28 के करीब है। उस्मान ख्वाजा को छोड़कर कोई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस ने यदा कदा अच्छी पारियां खेली है।

जडेजा का कटेगा पत्ता?
पहले टेस्ट के लिए पिच में नमी और उछाल को देखते हुए भारत हरफनमौला रवींद्र जडेजा की जगह बेहतर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतार सकता है। हरफनमौला नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है जो निचले क्रम पर बल्लेबाजी के साथ चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। बल्लेबाजी में भारत के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से तीन ने आस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला है और दो के पास चार मैचों का ही टेस्ट अनुभव है। लेकिन यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल के पास आत्मविश्वास है। पिछले पांच साल में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टायलिश केएल राहुल से काफी उम्मीदें होंगी।

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर।

आस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।