IND vs AUS: भारत लगातार 14वां टॉस हारा, बैटिंग करेगी ऑस्ट्रेलिया; 4 स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया

ind vs aus: India lost the toss for the 14th consecutive time, Australia will bat; Team India came out with 4 spinners

टॉस का सिक्का उछालते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।

दुबई,04 मार्च 2025 । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। रोहित शर्मा वनडे में लगातार 14वां टॉस हार गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- ‘हम बल्लेबाजी करेंगे। यह काफी सूखी सतह लग रही है। भारत बहुत अच्छी टीम है।’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- ‘मैं बैटिंग-बॉलिंग दोनों करने के लिए तैयार था। जब आप उलझन में होते हैं, तो टॉस हारना बेहतर होता है।’

ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बदलाव के साथ उतर रही है। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को मौका मिला है। भारतीय टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यहां दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही हैं। यह मुकाबला नई पिच पर खेला जाएगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।