IND Vs AFG: रोहित ने बोला हल्ला, ‘हिटमैन’ के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत की लगातार दूसरी जीत

वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर 2023|वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने भारत को जीतने के लिए 273 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने के लिए रोहित शर्मा ने 131 रन और विराट कोहली ने 51 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाई। भारत की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये लगातार दूसरी जीत है। इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। 

जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (131 रन) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए गेंदबाजी में जहां बुमराह ने 4 विकेट झटके. वहीं रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाकर भारत को 2023 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दिलाई. रोहित के अलावा विराट ने भी अर्धशतक जड़ा. किंग कोहली 55 रनों पर नाबाद लौटे.