झपट मारी की घटना, आरोपिया गिरफ्तार, सोने की चैन बरामद

Incident of snatching, accused arrested, gold chain recovered

कोरबा 7दिनांक 7 जुलाई 2024 को दादर खुर्द जगन्नाथ मंदिर से निकली रथ यात्रा उत्सव देखने शिकायत कर्ता सुनीता यादव अपनी मां रत्ना बाई के साथ दादर खुर्द आई थी पूजा करते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी मां के पहले सोने की चेन को झट मार कर एक महिला भाग रही थी जिसे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा पकड़ा गया । पूछताछ करने पर उक्त महिला ने अपना नाम बाराती गिरी प्रति सुरेंद्र गिरी उम्र 30 साल निवासी रामनगर थाना कुसमी जिला बलरामपुर की रहने वाली होना बताया । रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर में धारा 304(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य और महिला आरोपी बराती के मेमोरेंडम के आधार पर झपट्टा मार कर चुराई गई सोने की चैन गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपिया की गिरफ्तारी कर सूचना परिजनों को देकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।