दर्री क्षेत्र की घटना :पत्नी और बेटी को चाकू से गोदा, फिर काटी अपने हाथ की नस

Incident in Darri area: stabbed wife and daughter with a knife, then cut the vein of his hand

घटना स्तर पर मिला कैची चाकू और कीटनाशक दवा

कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 जमनीपाली में शनिवार सुबह एक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। लाखों के कर्ज में डूबे टेलर्स व्यवसायी मनोज साहू 42 वर्षीय ने मानसिक तनाव के चलते अपनी पत्नी सतरूपा साहू की हत्या कर दी और अपनी दोनों बेटियों पर जानलेवा हमला कर खुद आत्महत्या की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार, मनोज साहू, जो स्थानीय क्षेत्र में टेलर्स का काम करता था, आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज के दबाव से बेहद परेशान था। घटना की लगभग तीन से चार बजे उसने पहले अपनी पत्नी सतरूपा साहू का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज साहू, जो स्थानीय क्षेत्र में टेलरिंग का काम करता था, आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज के दबाव से बेहद परेशान था। घटना की सुबह उसने पहले अपनी पत्नी सतरूपा साहू का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने अपनी दो बेटियों पर भी हमला किया।

  • बड़ी बेटी काव्या को मामूली चोटें आईं और वह खतरे से बाहर है।

क्षेत्र वासी के बताने का अनुसार कर्ज का भारी बोझ और मानसिक तनाव इस त्रासदी का मुख्य कारण हो सकता है। मनोज साहू अपने परिवार के साथ इसी क्षेत्र में निवास करता था।

बेटी मीठी और‌ मनोज साहू का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, जबकि बड़ी बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।