नाबालिक से अनाचार: पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुके आरोपी को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Incesto con una menor: la policía de Balko arrestó al acusado que previamente había estado en prisión por un caso de asesinato…

बालको,12जुलाई 2025। थाना बालकोनगर अंतर्गत एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिक के साथ अनाचार की घटना हुई है। पीड़ित के परिजनों की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बालको पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बालको थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी ने लगभग 11 वर्षीय नाबालिक को बहला फुसलाकर घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान सरना सिंकू (26) पिता शंकर सिंकू निवासी मुंडा मोहल्ला, लालघाट थाना बालकों के रूप में की गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश में थाना प्रभारी बालकों अभिवकांत सिंह द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 115 (2), 65(2) BNS, तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पूर्व में भी अपने पुत्र के हत्या के मामले में जेल जा चुका है। अदालत से मिली जमानत पर वह बाहर आया हुआ था, इस दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।