कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की

In the presence of Collector Ranbir Sharma, a public hearing was organised in the Drishti Sabha Room of the Collectorate today after the time limit meeting on Tuesday.

बेमेतरा ,02अप्रैल 2025 । कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति मे आज मंगलवार क़ो समय सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष मे जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमे जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन मे आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 31 आवेदन प्राप्त हुए।

तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी। इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील दाढ़ी के ग्राम हेमाबंद निवासी फूलमत ने वाद विवाद, गाली गलौच एवं कपडे़ फाड़ने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील देवकर के ग्राम गाडाड़ीह निवासी रोंगो बाई ने अवैध कब्जे जो लोक निर्माण विभाग की भूमि पर किया गया है, हटाने के संबंध में आवेदन दिया, बेमेतरा सिंघौरी वार्ड नं. 13 निवासी नर्मदा गोड़ ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम हेमाबंद समस्त ग्रामवासी ने प्रधानमंत्री आवास को शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया, ग्राम खपरी निवासी झम्मन लाल बंजारे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्राप्त न होने के संबंध में आवेदन दिया।

इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्ढा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धापेंशन हेतु, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत टेकचंद अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल वाजपेयी, अपर कलेक्टर अंकिता गर्ग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।