कोरबा/जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव वर्ष 2024-26 के चुनाव सचिव पद पर नया चेहरा, बेदाग चरित्र एवम जिले में आम जनता को कोरोना काल के समय मुफ्त विधिक सलाह देकर कई विभागों से पुरस्कृत होने वाले तेज,तर्रार अधिवक्ता श्री रघुनन्दन सिंह ठाकुर भी प्रत्याशी के रुप में अपनी उम्मीदवारी पेश कर रहे हैं उनके चुनाव में आने से जिले के वरिष्ठ एवम कनिष्ठ अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।।
अधिवक्ता संघ के चुनाव में सचिव पद के लिए आया तेज,तर्रार अधिवक्ता….
In the election of Advocates Association, a smart and dynamic advocate came for the post of secretary....