सेंट्रल न्यूज़ अवॉर्ड फंक्शन कार्यक्रम में कोरबा संवाददाता सेंट्रल न्यूज़ भागीरथी यादव को मोमेंटो देकर किया सम्मानित,

In the Central News Award function program, Korba correspondent Central News Bhagirathi Yadav was honored with a memento.

सेंट्रल न्यूज़ अवॉर्ड फंक्शन कार्यक्रम 2024

रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 1//12/2024 को पंजाबी तड़का रेस्टोरेंट में सी एन आई न्यूज बेस्ट न्यूज का आयोजन किया गया, जिसमे देश के हर राज्य के जिला ब्यूरो, ब्लॉक रिपोर्टर बड़ी संख्या में उपस्थित थे, सी एन आई न्यूज के डायरेक्टर आशुतोष विश्वकर्मा, डिप्टी डायरेक्टर सोना दिवान व छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी हितेश मानिकपुरी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे जिला ब्यूरो व ब्लॉक रिपोर्टरो को उनके अच्छे कार्य के लिए प्रमाण पत्र, शील्ड, व अन्य गुप्त आइटम प्रदान किया गया।

जिसमें कोरबा के संवाददाता भागीरथी यादव को प्रमाण पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया,डायरेक्टर आशुतोष विश्वकर्मा जी ने कहा कि यह आयोजन हर साल रखा जाएगा, सी एन आई न्यूज आज जो बुलंदी को छू रहा है जिला ब्यूरो संवाददाता व रिपोर्टरों द्वारा कड़ी लगन से आज सी एन आई न्यूज हर लोगों के संवाददाता के द्वारा हर क्षेत्र में चाहे राजनीति हो , या सामाजिक हो , व धार्मिक हो , व जनता की परेशानियो को दूर किया ।