कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या के मामले में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया

In the case of murder of a bullion trader in Korba, IG Dr. Sanjeev Shukla inspected the crime scene

कोरबा,06 जनवरी 2024 कोरबा में सराफा व्यवसायी की हत्या के मामले में आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। घटना के संबंध में पुलिस की अलग-अलग टीमें पतासाजी में जुटी हुई हैं और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने की उम्मीद है।

बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ. संजीव शुक्ला सोमवार की सुबह कोरबा पहुंचे और घटनास्थल लालूराम कालोनी टीपी नगर में सराफा व्यवसायी स्व.गोपाल राय सोनी के निवास पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने स्व.गोपाल के पुत्र से घटना की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें पतासाजी में जुटी हुई हैं और फरार आरोपियों को जल्द पकड़ने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

इस बीच, सराफा व्यवसायी स्व.गोपाल राय सोनी के परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने बताया कि स्व.गोपाल राय सोनी एक सम्मानित व्यक्ति थे और उनकी हत्या को लेकर पूरे शहर में आक्रोश है।