12वीं कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में निगम ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवाया

In the case of murder of 12th class student, the corporation started bulldozing the houses of the accused.

दुर्ग,12 फरवरी । भिलाई में बीते माह हुए 12वीं कक्षा के छात्र शिवम साव की हत्या के मामले में निगम ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलवा दिया है. निगम ने पटवारी और आरआई की रिपोर्ट के आधार पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. मौके पर सीएसपी आशीष चन्द्राकर, तहसीलदार गुरुदत्त पंचभाई समेत थाना प्रभारी और निगम का अमला मौजूद रहा.

बता दें कि बीते माह 20 जनवरी की रात बारहवीं के छात्र शिवम साव की पांच आरोपियों ने मामूली विवाद पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. मामले में पुलिस ने चंद्रेश प्रजापति, अनिकेत चौहान, सुमित चौहान, अनीश खान और राहुल प्रजापति को गिरफ्तार किया था. वहीं अब कैम्प के मिलन चौक स्थित आरोपियों के अवैध निर्माणों पर निगम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है.