राजधानी रायपुर में युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मारी……मचा हड़कंप, पुलिस ने आरोपी से देशी कट्टा सहित 6 जिंदा कारतूस किया जब्त

In the capital Raipur, a young man shot his own friend… created a stir, police seized 6 live cartridges along with a country-made pistol from the accused.

रायपुर 19 जनवरी 2023। राजधानी रायपुर में एक बार फिर गोलीकांड से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर कट्टा से फायर कर गोली मार दी। इस घटना में युवक को गोली लगने के बाद चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद कर जप्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिहार से कट्टा लाया था और उसका टेस्ट कर रहा था, तभी ये घटना घटित हो गया।

गोली चलने की आवाज के बाद मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा आनन फानन में रवि गुप्ता को अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। उधर इस घटना की जानकरी मिलते ही उरला पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी कट्टा सहित 6 जिंदा कारतूस जब्त किया है। बताया जा रहा है पुलिस की गिरफ्त में आया मोहित साहू को पुलिस ने पूर्व में भी साल 2022 में उरला थाना में हुई लूट मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।