अवैध शराब पर अलग-अलग कार्रवाई में 8 आरोपियों से 84 लीटर महुआ शराब और 30 पाव देशी प्लेन शराब जप्त ….

In separate actions on illegal liquor, 84 liters of Mahua liquor and 30 pav of country plain liquor seized from 8 accused.

रायगढ़,21 फरवरी । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब पर अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है । इसी क्रम में कल 21 फरवरी को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापेमार कार्यवाही किया गया जिसमें चक्रधरनगर पुलिस द्वारा आरोपी सुशील सारथी निवासी टीवी टावर छोटे अतरमुडा से 30 लीटर अवैध महुआ शराब तथा जूटमिल पुलिस द्वारा छातामुड़ा चौक निवासी परमेश्वर साहू ऊर्फ पण्डा और दीलिप दास निवासी टुरकुमुड़ा को एक्टिवा स्कूटी में शराब परिवहन करते पकड़ा गया है जिनके पास से 30 पाव देशी प्लेन शराब जप्त किया गया है । वहीं कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम गेजामुडा में अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए तीन महिला आरोपी – श्रीमती कैलाश यादव, श्रीमती शरनमती सिदार और श्रीमती दूतिका सिदार से 41 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है ।



इसी कड़ी में पुलिस चौकी जोबी द्वारा 07 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी सुरज कुमार डनसेना को पकड़ा गया है तथा छाल पुलिस ने ग्राम हाटी में अवैध शराब बेच रही महिला श्रीमती हेम कुंवर चौहान से 04 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । अवैध शराब पर अभियान में कल 08 आरोपियों से 84 लीटर अवैध महुआ शराब, 30 पाव देशी प्लेन और एक स्कूटी एक्टिवा जप्त कर आरोपियों पर पृथक-पृथक आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है ।