देखते ही देखते,नदी में आया सैलाब,एक हजार से भी ज्यादा लोग फसे,

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में में जंगल और पहाड़ियों से घिरा चिंगरा पगार वाटरफॉल इन दिनों लोगों को खूब रास आ रहा है। लिहाजा बारिश के मौसम में प्रदेश के कोने – कोने से लोग यहाँ परिवार संग प्राकृतिक खूबसूरत वादियों का दीदार करने,पिकनिक मनाने पहुँच रहे है।

वहीं बीते कल यानी रविवार छुट्टी के दिन यहाँ काफी संख्या में पर्यटक पहुँचे थे। उसी दौरान देर शाम सैलानी जब वापस लौट रहे थे,तभी तेज बारिश के चलते वाटरफॉल के कुछ दूर पहले नदी,नाले देखते – देखते बाढ़ आ गया, लिहाजा तकरीबन एक हजार की संख्या में सैलानी बाढ़ के वजह से फसे रहे। हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम बाढ़ में फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला,यहाँ सिलसिला देर शाम तक चलता रहा…

बताया जा रहा है कि बारिश के मौसम में जंगली रास्ते पर यहाँ पहुंचने वाले पर्यटक किसी मुसीबत में ना फसे इसलिये पुलिस विभाग द्वारा शाम से पहले वहाँ से निकालने की अपील किया जा चुका है। लेकिन फिर भी यहाँ आने वाले लोग देर शाम तक वाटरफॉल में घूमते रहे,लिहाजा तेज बारिश हुई नदी में बाढ़ आया और काफी संख्या में लोग फस गये।