मोदी कैबिनेट में UP से 36 में 11 मंत्री तो छत्तीसगढ़ को 10 में एक; जानिए अन्य राज्यों को मिला कितना प्रतिनिधित्व

In Modi cabinet, 11 out of 36 ministers are from UP and one out of 10 is from Chhattisgarh; know how much representation other states got

नई दिल्ली, 10 जून 2024। मोदी सरकार 3.0 ने शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा 11 मंत्री उत्तर प्रदेश से शामिल किए गए हैं। वहीं आठ मंत्री बिहार है। आइए जानते हैं किस राज्य से कितने मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश: नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, हरदीप पुरी, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, एसपी सिंह बघेल, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, कमलेश पासवान, (11)

बिहार: जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, सतीश चंद दुबे, राजभूषण चौधरी (8)
गुजरात: अमित शाह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, सीआर पाटिल, नीमूबेन बमभानिया (6)
मध्य प्रदेश: शिवराज चौहान, वीरेंद्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दुर्गादास उइके, सावित्री ठाकुर (5)
कर्नाटक: निर्मला सीतारमण, एचडी कुमारस्वामी, प्रह्लाद जोशी, वी सोमन्ना, शोभा करंदलाजे (5)
महाराष्ट्र: पीयूष गोयल, प्रतापराव जाधव, राम दास अठावले, रक्षा निखिल खडसे, मुरलीधर मोहोल (5)
राजस्थान: भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भागीरथ चौधरी (4)
आंध्र प्रदेश: के राम मोहन नायुडू, चंद्रशेखर प्रेम्मासामी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा (3)
हरियाणा: मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर (3)
ओडिशा: धर्मेंद्र प्रधान, जोएल ओराम, अश्विनी वैष्णव (3)
असम: सर्वानंद सोनोवाल, पबित्र मार्गरेटा (2)
झारखंड: अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ (2)
तेलंगाना: जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार (2)
अरुणाचल प्रदेश: किरण रिजिजू (1)
जम्मू कश्मीर: जितेंद्र सिंह (1)
गोवा: श्रीपत नाइक (1)
पश्चिम बंगाल: शांतनु ठाकुर, सुकांता मजूमदार (2)
केरल: सुरेश गोपी, जॉर्ज कुरियन (2)
तमिलनाडु: एल मुरुगन (1)
उत्तराखंड: अजय टम्टा (1)
पंजाब: रवनीत सिंह ‘बिट्टू’ (1)
छत्तीसगढ़: तोखन साहू (1)
दिल्ली: हर्ष मल्होत्रा (1)

एनडीए के साथ शामिल हैं 14 दल
18वीं लोकसभा के चुनावों में एनडीए गठबंधन ने जीत दर्ज की है. चुनावों में भाजपा के अलावा एनडीए के कुल 14 दलों के सांसद जीतकर आए हैं. जिनमें तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल (यूनाइटेड), शिवसेना, जनता दल (सेक्युलर), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), लोक जनशक्ति पार्टी, जन सेना पार्टी (जेएसपी), राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), अपना दल (सोनेलाल),यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, असम गण परिषद (एजीपी), सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम), ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSUP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) यह दल शामिल हैं.

आइए जानते हैं किस राज्य से एनडीए के कितने सांसद

यूपी से 36 सासंद

एनडीए की सरकार में अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश से आईं हैं. उत्तर प्रदेश की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 36 सीटें एनडीए के खाते में गई हैं. जिनमें 33 बीजेपी को तो वहीं 2 आरएलडी तो वहीं 1 अपना दल को मिली है.

बिहार से 30 सांसद

लोकसभा में बिहार की कुल 40 सीटें हैं. जिसमें से एनडीए गठबंधन ने 30 पर जीत हासिल की है. जिसमें 12 सीट नीतीश कुमार की जेडीयू के खाते में गई हैं. तो 12 ही सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है. 5 सीटें लोक जनशक्ति पार्टी को मिली हैं. तो वहीं एक सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है.

मध्य प्रदेश से 29 सासंद

2024 लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में कुल 29 सीटों पर चुनाव हुए जिसमें एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा ने सभी सीटों में चुनाव लड़ा और 29 की 29 सीटें अपने नाम की.

गुजरात से 25 सासंद

2024 लोकसभा चुनाव में गुजरात में 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिसमें से एनडीए ने 25 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि 2019 के चुनावों में सभी 26 सीटें एनडीए ने अपने नाम की थी.

आंध्र प्रदेश से 21 सासंद

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. जिसमें से एनडीए गठबंधन ने 21 सीटों पर जीत दर्ज की है. सबसे ज्यादा सीटें 16 सीटें टीडीपी के खाते में गई हैं. तो बीजेपी ने 3, जन सेना पार्टी ने 2 सीटें जीतीं हैं.

कर्नाटक 19 सांसद

लोकसभा चुनावों में कर्नाटक की कुल 28 सीटों में से 19 सीटें एनडीए गठबंधन ने अपने नाम की जिनमें से 17 सीटें भारतीय जनता पार्टी तो वहीं दो जनता दल सेक्युलर के खाते में गईं.

उड़ीसा से 19 सांसद

उड़ीसा में कुल 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिनमें और एनडीए (भाजपा) ने 19 सीटों पर जीत हासिल की.

महाराष्ट्र से 17 सांसद

लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें थी. जिसमें से एनडीए गठबंधन को मात्र 17 सीटों पर जीत मिली है जिनमें से 9 सीटें भाजपा के खाते में तो 7 सीटें एकनाथ शिंदे की शिवसेना के खाते में, वहीं 1 सीट अजीत पवार गुट एनसीपी को मिली है.

पश्चिम बंगाल से 12 सासंद

पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. जिनमें से 12 सीटें बीजेपी को मिली.

छत्तीसगढ़ से 10 सांसद

छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं. जिनमें से भाजपा ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है.

असम से 9 सासंद

असम की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 9 भाजपा ने जीतीं.

तेलंगाना से 8 सांसद

लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की कुल 17 सीटों पर चुनाव हुए जिनमें से 8 सीटों पर एनडीए गठबंधन बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

झारखंड से 8 सासंद

झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में से 8 सिम भाजपा ने जीतीं.

दिल्ली से 7 सासंद

दिल्ली की कुल 7 लोकसभा सीटों में से 7 भाजपा ने जीतीं.

हरियाणा से 5 सांसद

हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिनमें से 5 सीटें भाजपा के खाते में गईं

इन जगहों से 5 से कम सांसद

अंडमान निकोबार से 1, गोवा से 1, त्रिपुरा से 2, जम्मू कश्मीर से 2, दादर नगर हवेली, अरुणाचल प्रदेश से 2