छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कई जिलों के अध्यक्ष बदले, देखिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी..

In Chhattisgarh, Congress changed the presidents of many districts, see who got new responsibility where..

छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है,जिसमे नागेश नेगी रायगढ़ घनश्याम वर्मा मुंगेली और परमेश्वर शुक्ला को बस्तर रूरल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।