दिनदहाड़ें नकाबपोश युवक ने सड़क पर ही युवती की सरेराह हत्या, घटना CCTV में हुई कैद

In broad daylight, a masked youth murdered a girl on the road, the incident was captured on CCTV

गौरेला, 26 जून। यहाँ शहर में दिनदहाड़े एक वारदात को अंजाम दिया गया है। नकाबपोश एक युवक ने यहाँ सड़क पर ही युवती की सरेराह हत्या कर दी गई। कातिल युवक बाइक से पहुंचा हुआ था। उसने सात से आठ बार हथियार से युवती पर वार किया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा हैं।

हत्या की यह पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ हत्या से पहले युवक ने युवती से उसका मोबाइल माँगा और फिर उसपर वार कर मौके से फरार हो गया। हैरानी की बात यह हैं कि इस दौरान किसी ने भी युवक को रोकने की कोशिश नहीं की।बहरहाल पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी हैं और हत्यारे युवक को पकड़ने की कोशिश में जुट गई हैं।

मर्डर का वीडियो आया सामने
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हुई लड़की की हत्या का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक सफेद रंग की स्कूटी पर एक लड़का बैठा हुआ है। उसके एक तरफ एक लड़की खड़ी है तो दूसरे तरफ एक लड़का खड़ा है। दोनों के चेहरे ढके हुए हैं। काफी देर तक तो दोनों बात करते रहे मगर अचानक लड़के का ना जाने क्या होता है और वह चाकू निकालकर लड़की पर हमला कर देता है। वह नकाबपोश शख्स लड़की पर तब तक हमला करता है जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती है। इस दौरान वहां सड़क पर कई लोग मौजूद थे मगर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो उस आदमी को रोके या फिर लड़की को बचाने का प्रयास करें। स्कूटी पर जो लड़का बैठा हुआ था, वह भी डर कर वहां से भाग जाता है।

हत्या की पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। लड़की के मर्डर की सूचना मिलने के बाद गौरेला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच में लग गई है। वीडियो में आपने देखा ही होगा कि पुलिस वहां पहुंचकर अपनी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।