कोंडागांव 13 मई 2024। कोंडागांव जिले में जमीन के विवाद में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुस्तैनी जमीन पर फसल लगाने को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सनकी शख्स ने भाई पर ऐसे ताबड़तोड़ हमला किया कि कुल्हाड़ी मृतक के सीने में ही धंस गई। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की ये वारदात विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक खजरावंड गांव के स्कूलपारा मेें रामलाल मरकाम का परिवार निवास करता है। बताया जा रहा है कि रामलाल का उसके बड़े भाई शिव प्रसाद मरकाम से रविवार सुबह विवाद हो गया था। पुस्तैनी जमीन और उसमें फसल उगाने को लेकर दोनों के बीच पहले तो गाली-गलौज और मारपीट हुई। इसके बाद तैश में आकर बड़े भाई शिव प्रसाद ने कुल्हाड़ी से अपने छोटे भाई के सिर पर वार कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल रामलाल मौके पर ही जमीन पर गिर गया।
इसके बाद हत्यारे भाई ने सीने पर बीचो-बीच कुल्हाड़ी से वार अपने भाई का कत्ल कर दिया। वारदात के समय घर पर और कोई भी मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी मनेशबती खेत में काम करने गई हुई थी। गाली-गलौज की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे। वहीं पड़ोसियों ने ही हत्या की जानकारी उसके पत्नी को दी। जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची, तो उसने पति की लहूलुहान लाश देखी। इसके बाद उसने थाने में घटना की जानकारी दी गयी। हत्या के इस मामलमे में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।