ऑटो चालक की हत्या के मामले को सुलझाने में अहम भूमिका, कोरबा साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी हुए सम्मानित

Important role in solving auto driver murder case, Korba cyber cell in-charge Ajay Sonwani honored

कोरबा,09 जनवरी  पड़ोसी जिले जांजगीर-चांपा के पंतोरा में एक ऑटो चालक की सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया था। हत्या के उक्त मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले कोरबा के साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी को जिला जांजगीर- चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

पड़ोसी जिले के जांजगीर-चांपा के पंतोरा चौकी क्षेत्र में एक ऑटो चालक की हत्या हो गई थी। इस अंधे कत्ल की व्यक्ति को सुलझाने के लिए संभाग से पुलिस टीम बनाया गया था जिसमें कोरबा जिले के साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी को भी शामिल किया गया था। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपियों को सलाखें में पीछे भेजा। इसके बाद जिला जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कल उक्त मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें कोरबा के साइबर सेल प्रभारी अजय सोमानी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।