जरुरी खबर : महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर रविवार को जिले की सभी बैंक ब्राँच रहेंगी खुली

कलेक्टर आकाश छिकारा ने लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंक खोलने दिए निर्देश

जांजगीर चांपा 1 मार्च । महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर रविवार 03 मार्च को जिले की सभी बैंक ब्राँच खुली रहेंगी। कलेक्टर आकाश छिकारा ने लीड बैंक अधिकारी को सभी बैंक शाखा प्रभारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिए है। सभी बैंक शाखाओं में केवल महतारी वंदन योजना अंतर्गत महिलाओं के बैंक खाते से आधार सिंडेड, खाता सक्रिय एवं डीबीटी सक्रिय कराये जाने का कार्य संपादित किया जायेगा।


उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “महतारी वंदन योजना” की क्रियान्वयन की कार्यवाही की जा रही है। इस योजना के तहत पात्र 21 वर्ष से अधिक विवाहित महिला, त्यागशुदा महिला, परित्यक्ता महिला को प्रतिमाह राशि रू. 1000/- (एक हजार रूपये मात्र) उनके आधार लिंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जाना है।