मॉडल स्कूल के खेल मैदान में किया गया अवैध अतिक्रमण, स्थानीय युवक श्यामल शील ने वीडियो साझा कर की शिकायत

धरमजयगढ़ क्षेत्र के शासकीय स्कूल के खेल मैदान में अतिक्रमण किये जाने को लेकर एक स्थानीय निवासी श्यामल शील के द्वारा वीडियो साझा कर शासन- प्रशासन के आला अधिकारियों के पास शिकायत किया

शिकायतकर्ता ने स्कूल के खेल मैदान में कथित रूप से अतिक्रमण कर बनाये गए घरों का वीडियो साझा कर जिम्मेदारों से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ तहसील क्षेत्र का है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने एसडीएम को लिखे ज्ञापन में कहा है कि धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 में स्थित मॉडल स्कूल सहित मिडिल व प्राइमरी स्कूल के लगभग 14 एकड़ के खेल मैदान में कुछ स्थानीय निवासियों के द्वारा अतिक्रमण

अतिक्रमण होने के कारण स्थानीय बच्चों के पास खेलनेकी जगह नहीं है।जिसके कारण मासूम बच्चों का भविष्य प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही वीडियो के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जिम्मेदार अधिकारियों से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तत्काल व आवश्यक कार्रवाई किये जाने का अनुरोध किया है। साथ ही इस मामले की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से उक्त वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की गई है।