नई दिल्ली केंद्र सरकार के द्वारा काफी सारी सरकारी स्कीम चलाई जा रही हैं। जिनके द्वारा निवेशकों को लाभ दिया जाता है। आपको बता दें हाल ही में सरकार ने एक स्कीम चलाई है। इसके तहत जो भी नागरिक बिजनेस करने के इच्छुक हैं लेकिन बिजनेस शुरु करने के लिए पैसा नहीं है। ऐसे में लोगों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया गया था। इस स्कीम में लोन के साथ में स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है।
जानें कौन ले सकता है लोन
अगर आप खुद का बिजनेस शुरु करना चाहते हैं तो इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में बिजनेस को बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त होता है।
इस स्कीम के तहत कारपेंटर, लोहार, ताला बनाने वाले, सुनार, नाव बनाने वाले, टूल किट निर्माता, पत्थर तोड़ने वाले, मोची, टोकरी, चलाई, झाड़ू बनाने वाले, गुड़िया बनाने वाले, नाई, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले, मूर्तिकार, राजमिस्त्री, मछली का जाल बनाने वाले, धोबी, दर्जी, माला बनाने वाले आदि शामिल हैं।
इस स्कीम का लाभ देश के नागरिकों को मिलेगा। इस स्कीम का लाभ विश्वकर्मा तय किए गए 18 कामों में से किसी पर भी होगा। स्कीम के लिए आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए। इसके बाद संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। आवेदक को स्कीम में शामिल 140 जातियों का होना जरुरी होगा।
स्कीम के लिए जरुरी दस्तावेज
जरुरी दस्तावेजों की बात करें तो आधार कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि शामिल हैं।
स्कीम के लिए कैसे करें आवेदन
इसके लिए सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर विजिट करना होगा।
अब पीएम विस्वकर्मा कौशल सम्मान स्कीम के लिए अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
अब स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी मैसेज से मिलेगी।
फॉर्म को पूरा भरकर कागजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
सारी डिटेल को चेक कर सबमिट भी करना होगा।