10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, CM योगी को दी गई जान से मारने की धमकी

If you do not resign in 10 days then…’, CM Yogi was threatened with death

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सऐप नंबर पर एक और धमकी भरा संदेश आया है और इस बार धमकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई है. मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर अज्ञात नंबर से यह मैसेज आया है. मैसेज में लिखा है, अगर योगी आदित्‍यनाथ ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया, तो हम उन्हें बाबा सिद्दीकी की तरह मार डालेंगे.

मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में सीएम योगी के नाम ये धमकी भरा मैसेज शनिवार शाम को भेजा गया था. मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. मैसेज भेजने वाले की भी तलाश की जा रही है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी. एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास थे. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है. इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद सलमान खान समेत कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. अब इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का नाम भी शामिल हो गया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई की यातायात पुलिस को मिले एक संदेश में अभिनेता सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें जान से मारे की धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है. वहीं, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और  बिहार पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.