अगर आप भी है भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक तो हो जाए सावधान!बैंक ने बंद की ये सुविधा

If you are also a customer of State Bank of India then be careful! The bank has discontinued this facility

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए है। 1 अप्रैल को वार्षिकोत्सव के कारण एसबीआई की योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सेवाएं कुछ समय के लिए प्रभावित रहेंगी। बैंक ने इसकी जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल को वार्षिक गतिविधि के कारण YONO ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और UPI जैसी सेवाएं 03 अप्रैल को दोपहर 12:20 बजे से 15:30 बजे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी.

यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाएं जारी रहेंग

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप आदि सुविधाएं बंद रहेंगी। लेकिन आप यूपीआई लाइट और एटीएम सुविधाओं का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक का नेफ्ट डाउन हो गया

एसबीआई की तरह एचडीएफसी बैंक ने भी कहा है कि सालाना क्लोजिंग के कारण कुछ खास ग्राहकों को छोड़कर कई ग्राहकों को एनईएफसी की सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे आज NEFT सेवा का इस्तेमाल न करें. यदि आप इसका उपयोग करते हैं, तो आपके भुगतान में देरी हो सकती है।