घर में नहीं टिक पाता है पैसा तो आजमाएं ये असरदार वास्तु टिप्स, नहीं होगी धन की दिक्कत

If money does not stay in the house then try these effective Vastu tips, you will not face any money problem

लाख कोशिशों के बाद भी अगर आप धन की बचत नहीं कर पाते हैं, या घर में पैसा तो आता है पर वो घर में टिक नहीं पाता. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आजमाएं वास्तु के कुछ आसान और असरदार उपाय. आइए विस्तार से जानते हैं.

Vastu Tips For Money : पैसा एक ऐसी चीज है जिसकी बचत हर कोई करना चाहता है. सभी चाहते हैं कि भविष्य में होने वाले खर्चों के लिए, जैसे अचानक आने वाली स्वास्थ्य समस्याएं , बच्चों की पढ़ाई और उनके शादी विवाह पर होने वाला खर्च, बुढ़ापे के समय जीविका के लिए पर्याप्त धन उनके पास हो, जिससे उन जरूरी खर्चों का सामना वे आसानी से कर सकें. पर ज्यादातर लोगों की समस्या होती है की वे पैसे की बचत नहीं कर पाते हैं, जो भी थोड़ी बहुत बचत होती है वो अचानक किसी न किसी काम में निकल ही जाती है. घर में पैसा आता तो है पर रुकता नहीं.

इसलिए माना जाता है धन के ना रुकने का कारण घर का वास्तु दोष भी हो सकता है. अगर घर में वास्तु दोष है तो भले ही घर में कितना भी पैसा आ जाए, कितनी भी आप पैसों को बचाने की कोशिश करें पर वो घर में रुकता नहीं है, और पैसा पानी की तरह बहने लगता है. वास्तु के अनुसार दक्षिण, उत्तर-पश्चिम और उत्तर-पूर्व दिशा पैसों की दिशा मानी जाती है. अगर इन दिशाओं में कुछ गड़बड़ हो तो घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है. आज की स्टोरी में हम आपको कुछ आसान से वास्तु शास्त्र से जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं. माना जाता है इन उपायों को करने के बाद धन की हानि नहीं होती है.

उत्तरपूर्व दिशा हो साफ और स्वच्छ

वास्तु के अनुसार घर की उत्तरपूर्व दिशा को धन की दिशा माना जाता है. ध्यान रखें इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखें और किसी भी तरह का टूटा फूटा सामान इस दिशा में न रखें. घर की उत्तरपूर्व दिशा में गंदगी रखने या टूटा फूटा सामान रखने से घर में पैसा टिक नहीं पाता है.

उत्तर-पूर्व की दिशा में अंधेरा

वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व की दिशा को धन की देवी मां लक्ष्मी का स्थान माना जाता है. इसलिए उत्तर-पूर्व की दिशा में भूलकर भी अंधेरा न रखें. इस जगह हमेशा पर्याप्त रोशनी रखें. उत्तर-पूर्व की दिशा में अंधेरा होने से धन की हानि होती है.

दक्षिण दिशा में तिजोरी न रखें

वास्तु के अनुसार, घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है, इसलिए इस दिशा में घर की तिजोरी भूलकर भी ना रखें.

उत्तरपूर्व में किचन न बनाएं

घर बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें की घर की किचन उत्तरपूर्व दिशा में न हो. इस दिशा में किचन होने पर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है.

घर के बीचो बीच नहीं होने चाहिए ये चीजें

घर बनवाते समय इस बात का खास ख्याल रखें की घर की किचन उत्तरपूर्व दिशा में न हो. इस दिशा में किचन होने पर घर की आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए Indiatodaylive.inउत्तरदायी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *