रायपुर 25 सितंबर 2023। “कांग्रेस की सरकार आयी तो कास्ट सेंसश होगा” राहुल गांधी ने बिलासपुर से चुनाव के पहले ओबीसी वर्ग को साधाने का बड़ा दांव चल दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आयी, तो कास्ट सेशंस होगा और फिर ओबीसी वर्ग को उनके प्रतिनिधित्व के मुताबिक लाभ दिया जायेगा। राहुल गांधी का बिलासपुर में ये ऐलान बड़े विधानसभा के साथ लोकसभा चुनावी समीकरण कीम तरफ इशारा कर रहा है। दरअसल बिलासपुर में ओबीसी का बड़ा वोट बैंक है। बिलासपुर संभाग की कई सीटों पर ओबीसी वोट बैंक ही निर्णायक होता है, लिहाजा सियासी समीकरण के लिहाज से राहुल गांधी का ये ऐलान बड़ा दांव माना जा सकता है। राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बहुत ओबीसी की बात करते हैं, लेकिन उनके प्रतिनिधित्व कोलेकर कुछ नहीं करते। अगर आज महिलाओं और ओबीसी को प्रतिनिधित्व देना है, तो जगगणना कराना ही होगा।
इससे पहले राहुल गांधी ने आज बिलासपुर में केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आज कास्ट सेंसस की नयी बात छेड़कर राजनीति में नयी बहस छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि देश में OBC,दलितों,महिलाओं को भागीदारी देना है, तो जातीय जनगणना कराना ही होगा। उन्होंने कहा कि हम 15 लाख वाला झूठे वादे नही करते है। हमारी सरकार आएगी हमारा पहला काम जातिगत जनगणना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास का पैसा नही दिया है। उनके लिए भी आज छग की सरकार पैसा दे रही है। केंद्र की सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाती है। लेकिन हमने चुनाव के पहले जो वादा किया आज पूरा कर रहे। बीजेपी छुपकर रिमोट कंट्रोल दबाती है और जैसे रिमोट दबाती है अडानी को फायदा हो जाता है। देश में दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है। एक कांग्रेस का रिमोट, जिससे लोगो को लाभ हो रहा है, दूसरा BJP का रिमोट, जिसे दबाने से अडानी को लाभ होता है।
पीएम मोदी जब रिमोट दबाते हैं, आडानी को एयरपोर्ट मिल जाता है। जल जमीन जंगल आडानी का हो जाता है।