ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी पर सस्पेंस बरकरार… पाकिस्तान ‘हाइब्रिड मॉडल’ के लिए राजी, लेकिन यहां फंस रहा पेच

ICC Champions Trophy 2025: Suspense continues on Champions Trophy... Pakistan agrees to 'hybrid model', but a problem is arising here

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पीसीबी चाहता है कि आईसीसी अपने राजस्व में पाकिस्तान के हिस्से को 5.75 प्रतिशत से बढ़ा दे. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी इस पर अड़े हुए हैं

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजाबानी पाकिस्तान को मिली थी. मगर इसके वेन्यू और शेड्यूल पर सस्पेंस बरकरार है. भारत सकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पत्र लिखकर इस फैसले के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को अवगत कर दिया. आईसीसी अब ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत इस टूर्नामेंट को कराने की प्लानिंग कर रहा है. इसी कड़ी में आईसीसी ने 29 नवंबर (शुक्रवार) को दुबई में कार्यकारी बोर्ड की आपात बैठक भी बुलाई थी.