मैं महापौर पद की दावेदार नहीं हूं, कांग्रेस जिसे भी प्रत्याशी घोषित करे, मैं उसका समर्थन करूंगी : रेणु अग्रवाल

I am not a contender for the post of mayor, whoever the Congress declares as its candidate, I will support him: Renu Agarwal

कोरबा। पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने उनकी दावेदारी को लेकर आ रही खबरों का खंडन किया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहती। मैंने महापौर प्रत्याशी के लिए दावेदारी भी नहीं की है। पैनल में मेरा नाम शामिल होने की खबरें गलत है। कोरबा से कांग्रेस की ओर से जिसे भी प्रत्याशी घोषित किया जाएगा मैं उसका समर्थन करूंगी।