IPL : हैदराबाद ने दर्ज की 10 विकेट से बड़ी जीत

Hyderabad registered a big win by 10 wickets

अभिषेक-हेड के आगे पस्त हुए लखनऊ के गेंदबाज

हैदराबाद, 9 मई 2024। आईपीएल का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने 165 रन बनाए। इस टारगेट को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की दमदार बल्लेबाजी से हासिल कर लिया। अभिषेक-हेड के आगे लखनऊ के गेंदबाज टिक नहीं पाए। इन ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए और अपने दम पर हैदराबाद को जीत दिला दी। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से 166 रनों के टारगेट को बौना साबित कर दिया। अभिषेक शर्मा ने 75 रन और ट्रेविस हेड ने 89 रन बनाए। इन दोनों ही प्लेयर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और हैदराबाद को 10 विकेट से जीत दिला दी। लखनऊ के गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए।