रायपुर में पति ने खेला खूनी खेलचरित्र शंका में पत्नी और बेटी की ले ली जान

Husband played a bloody game in Raipur, killed his wife and daughter due to suspicion on their character

रायपुर 21 मई 2024। राजधानी में मंगलवार की सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है। रायपुर में डबल मर्डर की घटना से सुबह-सुबह सनसनी फैल गई। आरोप है कि पति ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर बेटी को भी मौत की नींद सुला दी। आरोपी ने टांगी से मारकर पत्नी और बेटी की हत्या की है।

घटना रायपुर के खरोरा इलाके की बताई जा रही है। सूचना के बाद पुलिस की टीम पहुंचकर जांच में जुट गई है। आरोपी पति का नाम योगेश है, जबकि मृत पत्नी का नाम जानकी और बेटी का नाम आरती है। पति को पत्नी और बेटी के चरित्र पर शक था, जिसकी वजह से उसने यह दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया है।