जीवन में हास्य का होना जरूरी – मनीष अग्रवाल

Humor is necessary in life - Manish Agarwal

कोरबा/श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति शिवनगर रूमगड़ा में हास्य कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संयुक्त मंत्री मारवाड़ी युवा मंच सुमित अग्रवाल एवं समाजसेवी डॉक्टर राजीव गुप्ता उपस्थित रहे।भारतमाता के तेल्य चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का

शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में हसबों और हसाबो के मुख्य कलाकार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध हास्य कवि गजराज दास जी महंत एवं उनकी टीम विशेष रूप से उपस्थित रही जिन्होंने रात तक उपस्थित नागरिकों एवं ग्राम वासियों का काफी मनोरंजन किया। मनीष अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिवनगर में पहली बार इस प्रकार का आयोजन हो रहा है,जिससे नगर वासियों में काफी उत्साह का वातावरण दिख रहा है। मुख्य अतिथि मनीष अग्रवाल ने कहा की इस शानदार आयोजन के लिए दीपक शर्मा एवं इनकी पूरी टीम एवं सभी ग्रामवासी बधाई के पात्र है। और उन्होंने कहा कि जीवन में हास्य का होना अति आवश्यक है वरना जिंदगी का लोग आनंद नहीं उठा पाएंगे। जिंदगी में हमेशा हंसी आते रहे इसी उद्देश्य से यहां पर हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उक्त विशेष अवसर पर दुर्गा समिति के अध्यक्ष ललित साहू,पार्षद पुराइन कंवर, संतोष बहादुर सोनी,रवि यादव,हेतराम चंद्रा,कृष्णा यादव,घनश्याम श्रीवास,अजय धीवर,युगेश राठौर,रिंकु श्रीवास एवं क्षेत्र के समस्त गण माननीय नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन शिव सेवा फाउंडेशन के संयोजक बजरंग बहादुर सोनी ने किया।