बलौदाबाजार, 20 अप्रैल। सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट की घटना I भीषण आग लगने की घटना से मचा हडकंप I खपरडीह के श्री सीमेंट के एएफआर सेक्शन में शनिवार की दोपहर को अचानक भीषण आग लग गयी। आग लगने से फैक्ट्री से काले धुएं का गुबार दूर तक उड़ते हुए देखा जा सकता है। अब तक फैक्ट्री के प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।
सीमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग,घटना से मचा हडकंप…दमकल विभाग को दी गई सूचना
Huge fire in cement factory, incident causes panic… information given to fire department