कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन सोमवार को जिला पंचायत सभागृह में प्रातः 11 .30 बजे कोरबा नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक़ मंत्री श्री देवांगन प्रातः 11.15 बजे चारपारा कोहड़िया से जिला पंचायत सभागृह के लिए रवाना होंगे। शाम साढ़े 4 बजे रूमगड़ा निवासी श्री कृष्ण कुमार जी परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात्य रायपुर के लिए रवाना होंगे।।
उद्योग मंत्री कोरबा नगर निगम के विकास कार्यों का करेंगे समीक्षा..
Hoy el Ministro de Industria revisará las obras de desarrollo de la Corporación Municipal de Korba.







