बालोद में भीषण सड़क हादसा: 17 लोग घायल, 4 की हालत नाजुक

Horrible road accident in Balod: 17 people injured, 4 in critical condition

बालोद के डौंडी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 30 लोगों से भरी पिकअप वाहन पलटने से 17 लोग घायल हो गए। इस हादसे में 14 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चा घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल अपनी गाड़ियों से घायलों को डौंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात कांकेर जिले के नेट गांव से 30 लोग डौंडी विकास खण्ड के मर्रामखेड़ा गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गंगोलीडीही गांव जाने के मार्ग में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

फिलहाल घायलों का इलाज डौंडी अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।