भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी टक्कर इतनी भीषण थी कि, एक युवक का सर धड़ से अलग…

Horrible road accident: A high speed trailer hit two bike riders. The collision was so severe that one of the youths' head was separated from the body.

बिलासपुर, 11 जून । जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि, युवक का सर धड़ से अलग होकर 20 फीट दूर जा गिरा. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मस्तूरी थाना के मल्हार चौकी का है l

मिली जानकारी के मुताबिक, जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला क्षेत्र के ग्राम नरियरा का रहने वाला संजू धीरही (26) और दोस्त राजा सुमन (27) दोनों मामा ससुर के दशगात्र में शामिल होने ग्राम नेवारी पहुंचे थे. इसी दौरान वे दोनों किसी काम से बाहर निकले थे. कुछ देर बाद नेवारी लौटते वक्त जोंधरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी l

टक्कर कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेलर के टक्कर के बाद संजू का सर धड़ से अलग हो गया और 20 फीट दूर जा गिरा. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं संजू का दोस्त राजा बाइक से दूर जा गिरा. राजा सुमन की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रेलर लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. आक्रोशित लोग ट्रेलर चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है l