बस और ट्रक में भीषण टक्कर, कई यात्रियों की हालत गंभीर

Horrible collision between bus and truck, condition of many passengers is critical

बलरामपुर 29 जून 2024। बस और ट्रक की भीषण टक्कर में कई यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना बलरामपुर के तातापानी पुलिस चौकी की है। जानकारी के मुताबिक 8 या्त्री दुर्घटना में घायल हुए हैं, जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर आ रही थी, इसी दौरान सामने आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी। घटना में आगे के हिस्से में बैठे बस यात्रियों को चोटें आयी है।

वहीं ट्रक के भी चालक और खलासी को चोट आयी है। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र की घटना बतायी जा रही है। जामवन्तपुर एन एच 343 मुख्य मार्ग पर ये एक्सीडेंट हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।