लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक झटके में ही ख़त्म हो गया पूरा परिवार…

Horrible accident on Lucknow Expressway, whole family got destroyed in one stroke…

प्रयागराज, 27 जनवरी 2025: सोमवार सुबह आगरा के फतेहाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्षीय बेटे विनायक के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद अपनी हुंडई कार से दिल्ली लौट रहे थे।

कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी के पास पहुंची थी, जब अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार उछलकर दूसरी लेन में जा पहुंची, जहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर बहाल किया गया।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और उनके आगमन का इंतजार किया जा रहा है। इस हृदयविदारक घटना से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।