सुशासन के एक साल पर शहीदों का सम्मान, मुंगेली एसपी भोजराम पटेल की पहल, कलेक्टर की मौजूदगी में वीर जवानों की शहादत को किया याद

Honoring the martyrs on one year of good governance, initiative of Mungeli SP Bhojram Patel, remembering the martyrdom of brave soldiers in the presence of the collector

मुंगेली 21 दिसंबर 2024। मुंगेली पुलिस ने सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भा.पु.से. के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राहुल देव भा.प्र.से. के उपस्थिति में “शहीदों के परिजनों का सम्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया। इस दौरान 1. शहीद स्व. प्लाटून कमाण्डर राजकुमार कश्यप, 2. शहीद स्व.  संतोष पहारे, 3. शहीद स्व.  नरेश साहू, 4. शहीद स्व.  आनंद सिंह राठौर, 5. शहीद स्व.  छत्रथारी प्रसाद जांगड़े, 6. शहीद स्व.  धनंजय सिंह राजपूत के बलिदान को याद करते हुये श्रद्धांजलि दी।

यह कार्यक्रम उन वीर जवानों के सम्मान में जो दिन के तप्ती धूप हो या रातों की सर्द हवायें जब संकट देखे देश पर, मौत से भी जा टकराये। इन योद्धाओं की बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता कार्यक्रम दौरान शहीदों के सम्मान को याद करते हुये उपस्थित अतिथि, पत्रकारों एवं शहीद परिवारों के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा वीर शहीदों की वीरगाथाओं को लफ्जों में याद करते हुये कहे कि देश सेवा में जो बलिदान शहीदों ने दिये हैं उनका बलिदान अविस्मरणीय है, शहीदों की सम्मान में हमें ऐसे कार्य करने चाहिये जो समाज को एकता प्रेम देशभक्ति के सूत्र में बांधे रखे, इसी बीच जिला कलेक्टर श्री राहुल देव ने “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों” के गीत को शहीदों के बलिदान शौर्य गाथा को बयां किये। कार्यक्रम दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल सोनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।