गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के सामने रखी शर्त, अगले 26 जनवरी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Home Minister Vijay Sharma put a condition in front of Naxalites, made a big announcement regarding next 26 January

जगदलपुर 26 जनवरी 2025। गणतंत्र दिवस पर आज उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में झंडू तोलन किया उन्होंने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री के नाम संबोधन का वाचन किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अंतिम चरण में है। नक्सली अपनी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं। जवान बहादुरी से मुकाबला कर रहे हैं और नक्सलवाद का खात्मा निश्चित है।

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलियों के समक्ष शर्त रखी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, बंदूक छोड़कर मुख्य धारा में लौट आओ, पूरी चिंता सरकार करेगी।

जीवन व्यवस्थित होगा, आतंक का रास्ता छोड़ना होगा। नक्सलियों को चेतावनी देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यधारा में न लौटने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। सुरक्षा के बढ़ते विश्वास और विकास को आधार बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार 26 जनवरी का पर्व जब हम मनाएंगे तो बस्तर के हर कोने में तिरंगा लहराता दिखाई देगा

वहीं मुठभेड़ में दुर्दांत नक्सली दामोदर के मारे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसका परीक्षण करवाएंगे। आपको बता दे की जवानों ने मुठभेड़ में दामोदर राव के मारे जाने का दावा किया था हालांकि कल ही नक्सलियों की तरफ से एक परिचय जारी कर यह कहा गया कि दामोदर रा अपनी पूरी टीम के साथ सुरक्षित है हालांकि मुद्दे पर पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है।