स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, दशहरा में 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल,दीवाली पर छुट्टियों

Holidays announced in schools, schools will remain closed for 8 days during Dussehra, holidays on Diwali

रायपुर, 25 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए छुट्टियों के की जानकारी दी जा चुकी है. स्कूलों और बीएड-डीएड कॉलेजों में इस सत्र में कुल 64 दिन की छुट्टियां दी गई है.

इसके लिए लोक शिक्षण संचानालय की ओर से शिक्षा विभाग को अवकाश की घोषणा की चिट्ठी भेज दी गई है. इसमें दशहरा और दीपावली की छुट्टियों का उल्लेख किया हुआ नजर आ रहा है.

दशहरा और दिपावली में कितने दिन की रहेगी छुट्टी?


प्रस्ताव के अनुसार, स्कूलों में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी गई है. इन छुट्टियों के पहले और बाद में रविवार पड़ रहा है. यानी कुल मिलाकर 8 दिन स्कूलों में छुट्टी दी जा सकती है. यही नहीं, दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है. इस छुट्टी के भी आगे और पीछे रविवार यानी अवकाश का दिन है. इसका मतलब है कि इस त्योहार में भी 8 दिन बच्चे परिवार के साथ आनंद ले सकेंगे।

ग्रीष्माकालीन अवकाश कितने दिन होगा?


छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिनों का होगा, वहीं ग्रीष्माकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों का प्रस्तावित है. प्रस्ताव के अनुसार कुल 64 दिन स्कूल बंद रहेंगे.