छत्तीसगढ़ के स्कूल-काॅलेजों में 22 जनवरी को छुट्‌टी का ऐलान, सभी उच्च शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद, मंत्री बृजमोहन ने की घोषणा

Holiday declared on January 22 in schools and colleges of Chhattisgarh, all higher educational institutions will also remain closed, Minister Brijmohan announced.

रायपुर 11 जनवरी 2023। अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल-कालेज सहित उच्च शिक्षण सस्थानों में छुट्टी रहेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में 22 जनवरी को छुट्‌टी रहेगी। आपको बता दे इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर प्रदेश में छुट्टी की घोषणा की मांग की थी।

गौरतलब है कि अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारी किया जा रहा है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में इस विशेष दिन को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के विशेष अवसर पर पूरे प्रदेश के स्कूल और कालेजों में छुट्टी की घोषणा की है।

मंत्री द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग के तहत आने वाले दफ्तर, सरकारी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। कई सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने इस दिन अवकाश दिए जाने की मांग की है।

हालांकि सरकार की ओर से पूरे प्रदेश को लेकर अब तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। बृजमोहन अग्रवाल की ओर से की गई छ़ुट्टी की घोषणा सिर्फ उनके विभाग पर लागू होगी।